गुदगुदी JOKES AND CHUTKULE

Hello

पप्पू डॉक्टर के पास मेडिकल चेकअप करवाने गया।

डॉक्टर ने पप्पू का पूरा चेकअप किया फिर बोला-

बहुत दुःख भरी खबर है आपकी एक किडनी फ़ैल हो गई है !

यह सुनकर पप्पू रोने लगा

बहुत ही रोया

डॉक्टर ने काफी देर ढाढस बंधाया, तब जाकर कहीं शांत हुआ।

फिर बोला- ये तो बता दीजिये डॉक्टर साहब कि मेरी किडनी आखिर कितने नंबर फेल से हुई ??

(डॉक्टर बेहोश)

70 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने अदालत में तलाक के लिए अर्जी लगाईं।

जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप ?

महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।

जज- वो कैसे ?

महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं !!!

लड़की गोलपप्पे खाने गयी

लड़की – भैया आप गोलगप्पे खिला रहे हो
जरा आप ये बताओ कि –

“शौच जाने के बाद हाथ अच्छी तरह से धोते हो या नहीं”

गोलगप्पे वाला –

मैडम हमारा हाथ तो दिनभर
मिर्च और नमक में रहता है…

इसलिए शौच जाने के बाद धोयें या ना धोयें
लेकिन शौच जाने से पहले हाथ जरूर अच्छी तरह से धोता हूँ

एक आदमी टॉयलेट में बैठा था कि अचानक से
उसे साथ वाले टॉयलेट से आवाज़
आयी: "क्या हाल है..?"

आदमी घबरा के बोला: "ठीक हूँ"

फिर आवाज़ आयी: "क्या कर रहे हो...?"

आदमी: "ज़रूरी काम से बैठा हूँ..." फिर आवाज़ आयी: "मैं आ जाऊं..?"

आदमी और घबरा के बोला: “नहीं नहीं, मैं अकेला ही ठीक हूँ."

फिर आवाज़ आयी: “अरे यार मैं तुम्हे बाद में कॉल करता हूँ ।
कोई कमीना साथ वाले टॉयलेट से मेरे हर बात का जवाब दे रहा है...!!

हिंदी की कक्षा में:
मास्टर: कविता और निबंध में अंतर बताओ।
पप्पू: गर्लफ्रेंड के मुँह से निकला एक शब्द भी कविता के समान होता है
और पत्नी के मुँह से निकला एक ही शब्द निबंध के समान होता है।

बेटा (पापा से): कार की चाबी दो, कॉलेज जाना हे फंक्सन हे .
पापा : क्यों ?

बेटा : 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान रहेगी .

पापा: ये ले 10 रूपए, 30 लाख की बस में जायेगा तो ज्यादा शान रहेगी!!

परीक्षा में एक लड़की ने बगल वाली सीट पर बैठे लडके से पूछा
कि "यमक" अलंकार की परिभाषा बताओ एक उदाहरण
के साथ....

लड़के ने बोला:- जब एक ही शव्द दो बार आवे और दोनों शब्दों
का अर्थ भिन्न भिन्न हो तो उसे "यमक" अलंकार कहते हैं,


जैसे: - तुम रूठा ना करो, मेरी जान...!
मेरी जान निकल जाती है । smile.png smile.png


लड़के को नोबल पुरस्कार देने पर विचार किया जा रहा है...

एक आदमी लोन लेने बैंक गया।
आदमी: सर लोन लेना है।
बैंक अधिकारी: बैंक में खाता है?
आदमी: नहीं सर मैं तो घर पे ही खाता हूँ।
अगर आप कहो तो बैंक में खा लिया करूँगा।
बैंक अधिकारी: चल भाग यहाँ से।

पहले एक ने रैड लाइट जंप की, पीछे से 5 और ने की। पुलिस ने पहले को छोड़कर सभी का चालान काटा।
बाकियों ने पूछा, "इसे क्यों छोड दिया?"
इंस्पेक्टर: यह हमारा ही आदमी है ये वापस जाएगा रैड लाइट जंप करेगा
और तुम जैसे 4-5 को फिर फंसवाएगा। हमें भी टार्गेट पूरे करने होते हैं।

पिंड दी सरदारनी अपने सरदार नू :
सरदार जी आज मकडोनाल्ड चलिए.?

सरदार – स्पेलिंग दस दे.. फेर चलेंगे..

सरदारनी: फेर kfc चलदे हाँ…
सरदार- kfc दी फुल फॉर्म बोल फेर चलदे हां.

सरदारनी – रहन दे कुत्तेया
कुलचे छोले ही खवा दे.. !

बचपन में सुना था कि
गर्मी ऊन में होती है।

स्कूल में पता चला
गर्मी जून में होती है।

घर मे पापा ने बताया कि
गर्मी खून में होती है।

ज़िंदगी में बहुत धक्के खाये तब जाकर पता चला कि
गर्मी ना तो खून में, ना जून में और ना ही ऊन में होती है,
गर्मी तो नोटों के जुनून में होती है।

Santa(संता) – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था ।
डॉक्टर- तो अब क्या ?
Santa(संता) – आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू ..”अब नहा लूँ क्या” ??