पति पत्नी JOKES AND CHUTKULE

Hello

पति: अरे सुनो मुन्ना रो रहा है, चुप कराओ इसे। पत्नी (गुस्से में): मैं काम करूँ या बच्चे संभालूं, मैं इसे दहेज़ में नहीं लायी थी, खुद ही चुप करा लो। पति: फिर रोने दे मैं कौन सा इसे बारात में लेकर आया था।

बीवी ने नई सिम ख़रीदी और सोचा कि पति को सरप्राइज दूंगी। वह किचन में गई और पति को फोन किया। बीवी: हैलो डार्लिंग। पति (धीरे से बोलते हुए): तुम बाद में फोन करना, अभी चुड़ैल किचन में है।

*पत्नी बोली* …. ओ जी थे हर बात मं म्हारा पीहर वाला न बीच मं क्यूँ ल्याओ हो। जो केवणो है म्हन सीधो- सीधो के दिया करो *पति बोल्यो* : देख बावळी, अगर आपणो मोबाइल खराब हु ज्याव तो आपां मोबाइल न थोड़ी बोलां , गाल्यां तो कंपनी वाला न ही काढस्यां नी गेल सफी कठई की………

पति बाथरूम में घुसा और नहाने के बाद :- अरे सुनो , ज़रा तौलिया देना । पत्नी (चिल्ला के ) :- हमेशा बिना तौलिये के नहाने जाते हो । अब मैं चाय बनाऊँ या तौलिया दूं । बनियान भी धो के नल पे टांग देते हो वो भी मैं उठाऊं । नहाने के बाद वाइपर भी नहीं चलाते । कल लाइट भी खुली छोड़ दी थी तुमने । गीले गीले बाहर निकलोगे तो पूरे घर में गीले पैरों के निशान बना दोगे । फिर उस पे मिटटी पड़ेगी तो सब जगह गन्दी हो जाएगी । एक बार नौकरानी उसपे फिसल गयी थी । फिर ३ दिन तक नहीं आई । मेरा क्या हाल हुआ था काम कर कर के । पति (मन में सोचते हुए ) :- साला , नहा के गलती कर दी या शादी करके !!!!!!!!

पति – जल्दी से टिफन दे मैं लेट हो गया ऑफिस को पत्नी – चिल्ला क्यों रहे हो लो पकड़ो पति – क्या सब्जी बनाई है पत्नी – सब्जी छोड़ो शाम को जल्दी घर आजाना पति – क्यों मेरी याद आती है शाम को पत्नी – . . . . ज्यादा रोमांटिक मत हो शाम को बर्तन धोने की तुम्हारी बारी है इसलिए याद दिला रही हूँ

पति – आज काम वाली बाई नहीं आयी क्या पत्नी – आयी तो है कमरा साफ़ कर रही है पति – ओह्ह मुझे आज कल कम दिखाई देने लगा है सोच रहा हूँ चश्मा बनवा लूँ पत्नी गुस्से में बोली – . . . . कोई फायदा नहीं है मोहल्ले में सबसे सुन्दर मैं ही हूँ

पत्नी: रक्षा बंधन के दिन आप घर जल्दी आ जाना... पति : जल्दी क्यों...??? पत्नी: कुछ नहीं...मैंने 5000/- रुपयों ki शर्त लगायी हैं अपनी पड़ोसन से..के आप आज उसको "राखी" बंधेंगे.... (पति 2-3 दिनौ के लियें लापता होने की सोच रहा हैं)

फिल्म में शाहरुख़ काजोल को प्यार कर रहा था पत्नी – देखो जी शाहरुख़ काजोल को कितना प्यार कर रहा है पति – तो मैं क्या करूँ ? पत्नी – तुम तो ऐसे प्यार नहीं करते पति – . . . . उसको प्यार करने का 50 लाख मिलता है तू 10 हजार दे,, उससे अच्छा करूँगा

पत्नी नई ड्रैस पहन कर आयी पत्नी – डार्लिंग मैं कैसी लग रही हूँ ? पति – मेरी जान अप्सरा लग रही हो पत्नी – ये ड्रेस हजारों में एक है पति – डार्लिंग तुमने ये ड्रेस मुझे खुश करने के लिए पहनी है ना पत्नी – . . . . नहीं ये तो मैंने पड़ोसन को जलाने के लिए पहनी है

पत्नी – हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है पति – अरे मेरे दोस्त ने ईंट मार दी पत्नी – आप भी मार देते आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या ? पति – . . . . हम्म मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था हो गयी धुलाई

पति – डार्लिंग तुमने मेरे अलावा किसी को कभी किस तो नहीं किया ना पत्नी – नहीं किया जानेमन पति – वाह मुझे तुमसे यही उम्मीद थी पत्नी – . . . . हम्म मैं कभी नहीं करती थी वो तो मेरा बॉयफ्रेंड ही रोज करता था

बीवी नई साड़ी लेके आयी बीवी – जानू कहीं मत जाना मैं अभी नई साड़ी पहन कर आती हूँ पति – ठीक है जल्दी आना पत्नी – देखो मैं कैसी लग रही हूँ पति – वाह बहुत सुन्दर किस करने का मन कर रहा है पत्नी – . . . . हां, वो दुकानदार भी यही बोल रहा था

पत्नि, पति से लड़ रही थी…. पति ने तंग आकर अपनी सास को मोबाइल से मैसैज किया : आपका प्रोडक्ट मेरे मुताबिक नहीं चल रहा है, इसके प्रोडक्शन में in-built कई त्रुटियाँ है जो मुझे डिलीवरी के समय नहीं बताई गई थीं अत: मैं इसे लौटाकर आप से एक्सचेंज की डिमांड करता हूँ….! सास का तुरंत बिंदुवार प्रत्युत्तर आया : 1. वारंटी खत्म हो चुकी है 2. रिफंड या एक्सचेंज जैसी कोई पोलिसी नहीं हैं 3. प्रोडक्ट की परफोरमंस बेहतर करना आपके ही हाथ में हैं 4. प्रोडक्ट को यूज करने के नियम कायदे और सावधानियाँ डिलिवरी से पूर्व आपको फेरों के समय स-विस्तार बता दिये गये थे 5. अब वैसे भी कंपनी ने नया प्रोडक्ट बनाना बंद कर दिया हैं अतः इसी प्रोडक्ट से “handle with care” के साथ जीवन यापन करने की सलाह दी जाती है…! शुभेछु आपकी सास , आख़िरी सांस तक

पति पत्नी साथ लेटे थे पति – जानू मैं तुमसे माफ़ी मांगना चाहता हूँ पत्नी – क्यों डार्लिंग ? पति – जब मैं तुमको प्यार करता हूँ तो पड़ोसन के बारे में सोचता रहता हूँ पत्नी – तुमने मुझे धोका दिया है मैं तो जब भी पड़ोसी से प्यार करती हूँ तो तुम्हारे बारे में ही सोचती हूँ :) :) पति बेहोश

पत्नी अपने पति के साथ पार्टी में गयी पति ने पत्नी को अपने दोस्तों से मिलाया पति – ये हैं मेरी बीवी मिसेज शर्मा… तुरंत पत्नी ने पति की बाँहों में अपना हाथ डाल दिया पति – क्या बात है पहली बार तुमको मुझपे प्यार आया है.. पत्नी – दोस्तों के सामने तुम्हारी इज्जत रख रही हूँ घर चलो बेलन से कुटाई होगी

पति फटी लुंगी पहन के खाना खा रहा था पति – जरा घी का डब्बा लाना पत्नी – ये लो थोड़ा ही निकालना पति – अरे इसमें तो बस एक ही चम्मच घी है पत्नी – तो बस सूंघ लो, इसे अभी एक हफ्ता और चलाना है

पत्नी पति से नाराज होकर सो रही थी पति को सुबह 5 बजे जल्दी उठना था उसने एक कागज पर लिखा – “मुझे सुबह जल्दी उठा देना” और कागज पत्नी के तकिये के नीचे रखकर सो गया अब सुबह जब 10 बजे आँख खुलीं तो एक कागज तकिये के नीचे मिला जिसपे लिखा था- “उठो, जल्दी उठो 5 बज गए हैं” मोरल – बीवी से पंगा मत लेना

बीवी घर पे टीवी देख रही थी पति – क्या देख रही हो ? बीवी – कुकिंग शो पति – दिन भर कुकिंग शो देखती हो खाना बनाना तो आया नहीं फिर भी बीवी – तुम भी तो “कौन बनेगा करोड़पति” देखते हो मैंने कुछ कहा पति शांत ….

पत्नी सब्जी लेने में इतना मोलभाव कर रही थी कि पति परेशान हो गया। पति: मेहरबानी करके जल्दी खरीदो। ऑफिस के लिए लेट हो रहा हूं। पत्नी: तुम बीच में मत बोलो, जल्दी-जल्दी के कारण ही तुम जैसा पति मिला है मुझे। अब सब्जी के मामले में जल्दी नहीं करूंगी।..